मैनपुरी:कस्बा भोगांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई जुमे की नमाज़,प्रशासन ने ली राहत की सांस

कस्बा भोगांव में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा था, मसजिदों के बाहर भी पुलिस फोर्स लगाया गया था, ताकि जुमे की नमाज़ के बाद किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके, प्रशासन की सूझबूझ के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शकुशल सम्पन्न कराई गई, जिसके बाद तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को कस्बा भोगांव में जुमे की नमाज़ से पहले एसडीएम कुलदेव सिंह व सीओ चन्द्रकेश सिंह ने दलबल के साथ कस्बा में फ्लैगमार्च किया, साथ ही मस्जिदों के बाहर किये गए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का निरीक्षण किया, जुमे की नमाज़ के चलते कस्बा में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक सम्पन्न कराई जा सके, एसडीएम व सीओ ने थाना पुलिस के साथ जामा मस्जिद, सब्जी मंडी चौराहा, पुलिया वाली मस्जिद समेत बड़ाबाजार आदि स्थानों पर भ्रमण किया।

रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी