कुरावली/मैनपुरी: थाना क्षेत्र के गांव कोकदा में मंगलवार रात भैंस चोरी का विरोध करने पर चोरों ने किसान को गोली मारकर घायल कर दिया था। सीओ संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी ने मय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के गांव कोकदा में मंगलवार की रात्रि भैंस चोरी का विरोध करने पर चोरों ने किसान अजयपाल पुत्र रामनरेश को गोली मार दी थी। पेट में गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराने पर आगरा रेफर कर दिया गया था। घटना की रिपोर्ट घायल किसान के पुत्र अमित कुमार ने थाना में दर्ज कराई थी। बुधवार की रात्रि कोतवाली इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मुकुल कुमार व कस्वा इंचार्ज राजकुमार ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव कालाखेत मोड़ पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने तीनो को घेर लिया, पुलिस से घिरता देख शातिरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचते हुए तीनो को पकड़ लिया। पूछतांछ में जिन्होने अपने नाम लुक्का उर्फ अकबर पुत्र हजारी, पप्पू उर्फ नक्शी पुत्र अजमेरी, आमीन पुत्र शरीफ निवासी डेरा बंजारा रीछपुरा बताएं। आरोपी लुक्का ने पुलिस को बताया कि वह गांव कोकदा में अपने दो साथियों के साथ भैंस चोरी करने गया था। शोर मचाने पर उसने किसान को गोली मार दी थी। पुलिस ने तीनो चोरो को जेल भेज दिया है।