मैनपुरी : प्रसिद्ध कथा वाचक आधार चैतन्य पर फायरिंग

दिनदहाड़े हुई फायरिंग में बाल-बाल बचे चैतन्य हमलावरों की गोली कार की हेडलाइट में लगी परिवार सहित शीतला माता के दर्शन करके वापस लौट रहे थे शीतला माता मंदिर के पास पुल की घटना कथा वाचक आधार चैतन्य ने बताया की हमलावर पहले भी दे चुका था धमकी और आधार चैतन्य ने बताया की दारोगा के नाम से किया गया था फेक कॉल फेक कॉल करने वाले व्यक्ति का मोबाइल ऑफ कोतवाली में नहीं है संदीप यादव नाम का दरोगा कथा वाचक आधार चैतन्य ने बताया की तीन में से एक व्यक्ति को पहचान लिया हैं। जिसका नाम प्रवेश बताया हैं आधार चैतन्य जी ने कहा कि अपराधी को जल्द जल्द से पकड़ कर सजा मिलनी चाहिएबाइक सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग की