उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीती देर रात चाय के खोखे में अचानक आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान व नकदी जल गई। आग बुझाते समय करीब आधा दर्जन लोग व दो पुलिसकर्मी झुलस गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना कुसमरा थाना व कस्बा क्षेत्र की है। यहां कस्बा निवासी निमित शाक्य (22) की मैनपुरी रोड पर प्रॉविजन स्टोर की दुकान है। दुकान टीन के खोखे में बनाई गई है। बीती रात करीब एक बजे दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा था। वहीं पास में पुलिस पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा तो मौके पर पहुंचे।
आग लगने से कमर्शियल सिलिंडर फट गया
सिपाहियों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना पर दुकानदार भी पहुंच गया। तब तक दुकान के अदंर से आग की तेज लपटें निकलने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस व मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने में जुट गए। इसी दौरान दुकान के अंदर रखा कमर्शियल सिलिंडर आग लगने से फट गया। सिलिंडर फटने से दुकानदार निमित, सौरभ गुप्ता (28) निवासी कुसमरा, भईया लाल (30) निवासी विरतिया, थाना एलाऊ, ब्रजेश (60), हेड कांस्टेबल राजकिशोर व असलम झुलस गए व इनको चोट भी आ गई। दुकान में रखा सारा सामान व नकदी जल गई। दो घायलों का इलाज आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा है