मैनपुरी : विधुत करन्ट से किसान की मौत

मैंनपुरी ।जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार किसानों की जाने जा रही हैं विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसी कड़ी में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूपुर ताँबेपुर में चारा लेकर लौट रहे एक किसान की नीचे व ढीले तारों में हाथ टच होने से जान चली गई है किसान की जान जाने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।ढीले तारों की वजह से किसानों की हो रही अकाल मौतों के संबंध में भारतीय किसान यूनियन डीएम को ज्ञापन देगी और जनपद भर में नीचे ढीले तारों को बदलवा कर केविल लाइन बदलबाये जाने की मांग करेगी ।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगरूप पुर निवासी 55वर्षीय रेवाड़ी लाल राजपूत पुत्र स्वर्गीय अजुद्दीप्रसाद शनिवार को शाम 6बजे खेतों से जानवरो के लिये चारा काट कर ला रहा था तभी खेतों के ऊपर से गई विधुत लाइन का तार उसके हाथ में टच हो गया जिससे रेवाड़ी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी होने पर परिजन घायल रेवाड़ी लाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉ ने रेवाड़ी लाल को मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के 5 पुत्र दो पुत्रियां सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।ग्रामीणों ने अनेको बार तार बदलबाये जाने की की थी लेकिन विभाग के कानों पर जू नही रेगी।पोस्टमार्टम हाउस पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे इधर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष तिलकसिंह राजपूत किसानों के साथ बिजली करंट से हो रही घटनाओं के चलते डीएम को ढीले व नीचे तारों को बदलवाने जाने के लिए ज्ञापन देंगे जिसमें उनकी मांग खेतों के ऊपर से निकले तारों को केविल में तब्दील कराए जाने की होगी। इधर पोस्टमार्टम हाउस पर सम्बेदना व्यक्त करने पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने बिजली विभाग के अभियंता को फोन पर घटना की जानकारी देते हुए जनपद के सभी गांव मैं जहाँ नीचे व जर्जर तारों को ऊंचा कराने तथा ढीले तारों को टाइट कराने के लिए कहा है बिजली अधिकारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या को अपने अधीनस्थों से दूर करवाएँगे।अब देखना हैं कि अमल कितना होता हैं ये आने वाला समय बतायेगा।