मैनपुरी : नगर की बैंक ऑफ इंडिया के सामने कैलाश चंद्र शर्मा की गैस वेल्डिंग की दुकान किए हुए हैं सोमवार दोपहर को वह अपनी दुकान पर आये ग्राहक का लोहे के ड्रम को कटर से काट रहे थे। ड्रम में केमिकल होने के कारण उसमें गैस बन गई और ड्रम अचानक फट गया। तेज धमाके की आवाज से आसपास के दुकानदार भाग खड़े हुए। पड़ोस की दुकान की केबिन में लगा शीशा धमाके से टूट गया। धमाके से कैलाश चंद्र शर्मा पड़ोस में दुकानदार राजकिशोर गुप्ता जो रासायनिक उर्वरक की दुकान किये हुए हैं वह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनके सिर में चार टाके आये हुए है। और सोनू घायल हो गया आसपास के दुकानदारों ने घायलों को निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार दिलाया। घायलों की स्थिति में अब सुधार है।
राहुल कुमार शाक्य द दस्तक 24 न्यूज किशनी मैनपुरी