मैनपुरी: पूर्व प्रधान ने रायफल की वटों से मारपीट कर किया गम्भीर घायल, धमकी देते हुये की हवाई फायरिंग गम्भीर घायल के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान ने लाइसेंसी रायफल की वटों से घर में घुसकर मारपीट करते हुए गम्भीर घायल कर दिया।ग्रामीणों के आने से जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करते हुए भाग गया।गम्भीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल के भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान व उसके दो पुत्रों सहित पांच के खिलाफ मारपीट व बलवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव निहालपुर निवासी अनिल कुमार ने थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि 30 सितंबर की शाम लगभग साढ़े आठ बजे वह अपने भाई व बच्चों के साथ गाड़ी से अपने भांजे की गोद भराई के कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद गांव बापस आ रहा था, जब वह घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रह गया था तभी गांव निवासी पूर्व प्रधान ग्रीश यादव अपने हाथों में अपनी लाइसेंसी रायफल व उसके पुत्र जय और विजय अपने हाथों में नाजायज तमंचे व उसके साथी गांव के ही जगमोहन व नेम सिंह भी अपनी अपनी लाइसेंसी रायफल लेकर मेरी गाड़ी के सामने आ गए और भय दिखाते हुए गाड़ी को रोक लिया व हम लोगों पर हमला शुरू कर दिया।हम लोग भागते हुए अपने घर की तरफ दौड़े तो यह लोग पीछा करते हुए मेरे घर मे घुस आए व लाठी डंडे व रायफल की वटों से मारपीट करने लगे जिसमें मेरे भाई आलोक को गम्भीर चोटें आईं।शोर शरावा सुनकर ग्रामीण मौके पर आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।108 एम्बुलेंस से अपने भाई को लेकर जिलाअस्पताल में पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है।थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी पूर्व प्रधान ग्रीश यादव उसके पुत्र जय व विजय व जगमोहन और नेम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस जांचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी