UPSC 2022 Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे ने कई स्टूडेंट्स और उनके परिजनों पर मुस्कान लाने का काम किया है. इसमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना करते हुए मंजिल पाई है. इनमें से ही एक हैं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी. सूरज एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता दर्जी का काम करते हैं. सूरज यूपीएससी परीक्षा पहले अटेम्पट में पास की है. उन्हें 917 रैंक मिली है.
सूरज के नहीं हैं दोनों पैर और एक हाथ
सूरज एक दिव्यांग हैं. लेकिन वह ऐसे बचपन से नहीं थे. साल 2017 में उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ. सूरज का ट्रेन एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियां खो दिया. हालांकि उन्होंने कभी कमजोर आर्थिक स्थिति और अपनी दिव्यांगता को अपनी मंजिल के रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया.