मैनपुरी : आंधी में 80 गांवों की बिजली हुई ठप, गर्मी में व्याकुल हुए ग्रामीण

आंधी के चलते 220 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं 25 ट्रांसफार्मर भी जमीन पर आ गिरे थे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में 80 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। लोगों को उम्मीद थी कि शुक्रवार को खंभे लगाने के बाद आपूर्ति चालू हो जाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

मैनपुरी में आई आंधी को 42 घंटे का समय बीत गया है, लेकिन अब तक 80 गांवों में से एक भी गांव की बिजली आपूर्ति चालू नहीं कराई जा सकी। दरअसल सत्यापन के चलते इसमें समय लग रहा है। लेकिन गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। शाम को किशनी क्षेत्र में मरम्मत का काम शुरू हो गया था, लेकिन यहां भी आपूर्ति चालू होने में समय लगेगा।

जिले भर में आंधी के चलते 220 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं 25 ट्रांसफार्मर भी जमीन पर आ गिरे थे। इससे ग्रामीण क्षेत्र में 80 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। लोगों को उम्मीद थी कि शुक्रवार को खंभे लगाने के बाद आपूर्ति चालू हो जाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। विद्युत निगम ने महज तार खोलकर कुछ क्षेत्रों की आपूर्ति चालू कर दी। लेकिन 80 के 80 गांव 42 घंटे बाद भी अंधेरे में ही हैं। केवल किशनी क्षेत्र में सत्यापन के बाद खंभे लगाने का काम जरूर शुरू हुआ है। लेकिन यहां भी शनिवार से पहले बिजली आने की उम्मीद कम ही है।

गर्मी के सितम के बीच बिजली की कटौती लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। शुक्रवार को दिन भर लोग गर्मी के कारण परेशान रहे। वहीं विद्युत निगम द्वारा शुक्रवार को भी टूटे हुए खंभे और ट्रांसफार्मर बदले जाने का काम शुरू नहीं किया जा सका। निगम का कहना है कि संबंधित उप जिलाधिकारी के सत्यापन के बाद ही टूटे खंभे और ट्रांसफार्मर बदले जा सकेंगे। इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा, सूत्रों के अनुसार रविवार तक कहीं सभी गांवों में बिजली आपूर्ति चालू कराई जा सकेगी। लेकिन गर्मी में और दो दिन काटना लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ