मैनपुरी – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस टकराई

दर्शन करने जा रहे कई यात्री हुए गंभीर रूप से घायल । बस में सवार 1 दर्जन से अधिक यात्री हुए गंभीर घायल । घायल यात्रियों को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया । करहल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया । डबल डेकर बस खाटू श्याम से वापस लौट रही थी। थाना करहल क्षेत्र के आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस-वे की घटना।

Leave a Comment