मैनपुरी : ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय ( 1-8 ) सिरौलिया में हुआ स्मार्ट क्लास ( प्रोजेक्टर ) एवं कम्प्यूटर लैब का शुभारंभ

मैनपुरी: उच्च प्राथमिक विद्यालय ( 1 – 8 ) सिरौलिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुरी राम शंकर कुरील स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर रूम एवं कंप्यूटर रूम का उद्धघाटन किया , विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश सिंह राणा ने अपने निजी व्यय से बच्चो को गुणवत्ता परक व ई पाठशाला व डिजिटल ज्ञान हेतु विद्यालय में कंप्यूटर लैब जिसमे पांच कंप्यूटर व इन्वर्टर , डी टी एच के साथ प्रोजेक्टर लगवाकर स्मार्ट क्लास की स्थापना की जिसका उद्धघाटन आज विजय प्रताप सिंह व राम शंकर कुरील ने किया । इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक महेश सिंह राणा की सराहना की तथा उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली है जो ऐसे शिक्षक स्टाफ आपके बच्चो के भविष्य सुधारने हेतु लगा है उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि लैब होना बड़ी बात भले न हो किंतु यहां पर लैब के साथ बच्चे कंप्यूटर चलाना जानते है यह बहुत बड़ी बात है इसके लिए कम्प्यूटर सिखाने के लिए अंजना की सराहना की । कुरील ने कहा कि इतना बड़ा व भव्य स्मार्ट क्लास बनाने के लिए शिक्षक बधाई के पात्र है ऐसे विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से बेहतर है ।
इस अवसर पर एस आर जी सुखेन्द्र सिंह ने मिशन प्रेरणा के बारे में शिक्षक संकुल के बैठक कर अवगत कराया , ज़िला अस्पताल से पहुँची टीम में डॉ एस एन सिंह , डॉ अनिल यादव ने उपस्थित लोगों को टीचर्स व बच्चो को संचायी रोगों के बारे में जानकारी दी । लक्षण व बचाब के बारे में अवगत कराया । इस अवसर पर राधा यादव , महेंद्र प्रताप सिंह , ललतेश कुमार , राजीव कुमार सिंह , राजेश पालीवाल , कमलेश जाटव , अलका शाक्य , शशि चौहान ,मंजू वर्मा ,ममता देवी यादव , अनुराग मिश्रा , एस एम सी अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।