मैनपुरी – भोले बाबा के आश्रम पर अब ज़िला प्रशासन की नज़र

राजस्व टीम ने दस्तावेज खंगालने किए शुरू-सूत्र , आश्रम के अंदर गोपनीय दस्तावेज की तलाश जारी। राजस्व टीम के साथ आश्रम के बाहर भारी पुलिस , कई थानो की फ़ोर्स के साथ कई उच्च अधिकारी मौजूद। मैनपुरी के बिछवा क्षेत्र में बने रामकुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में नारायण साकार हरी उर्फ़ भोले बाबा के होने की बात उन्हीं के एक सेवादार ने की पुष्टि।

बसपा सरकार में भोले बाबा लाल बत्ती की गाड़ी में सत्संग स्थल तक पहुंचते थे। उनकी कार के आगे आगे पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए चलती थी। एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग में गहरी पैठ बाबा खुद जाटव हैं। एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग में उसकी गहरी पैठ है। मुस्लिम भी उनके अनुयायी हैं।