मैनपुरी: परमात्मा की भक्ति ही सबसे बड़ा पुण्य है – सुनील भाई शास्त्री

भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महानंदपुर धोबिया में चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य सुनील भाई शास्त्री ने भगवान की स्थिति ही सबसे बड़ा धर्म बताया है उन्होंने बताया कि भक्ति और भगवान दोनों एक दूसरे के संपूरक हैं साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राजा और रंक दोस्ती में सब बराबर हैं भगवान अमीर और गरीब नहीं देखता है भगवान सभी इंसान को अपनी संतान मानता है
इस मौके पर परीक्षित हरिश्चंद्र यादव ने कहा की भागवत से पूरे वर्ष हमें आप ही सुख मिलता है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रत्येक सक्षम पुरुष को भागवत करानी चाहिए जिससे गांव गांव में लोगों कि भगवान के प्रति आस्था बनी रहे

इस मौके पर प्रदीप यादव अनवर यादव अवनीश यादव उत्तम सिंह पप्पू चौहान पवन यादव ओमवीर यादव मंजीत यादव अंश यादव अर्पित यादव आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे

रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी