मैनपुरी : कुरावली थाना क्षेत्र की काली नदी में अज्ञात युवक का मिला शव

थाना क्षेत्र की काली नदी में अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी किए ग्राम अलूपुरा स्थित निकट काली नदी में एक युवक का शव उतरा रहा है।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नदी से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की उम्र 32 -36 वर्ष तम रही व तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। युवक के शरीर पर काली जैकेट थी व नीचे का हिस्सा नग्न था। ग्रामीणों से पूछताछ की गई लेकिन शव की शिनाख्त न हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।