मैनपुरी : नाले में मिला लापता किसान का शव, सगे संबंधी ने लगाया हत्या का आरोप

बुधवार को लापता हुए किसान का शव गुरुवार सुबह आलीपुर खेड़ा के पास नाले में पड़ा मिला। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस ने घटना को हादसा बताया है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। थाना बिछवां के गांव दूल्हापुर खिरिया निवासी किसान सुबोध कुमार लोधी भूसा खरीदने के लिए आलीपुर खेड़ा जाने की बात कहकर घर से निकले थे फिर लौटकर घर नहीं पहुंचे। देर शाम स्वजन ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला।

नाले में पड़ा मिला किसान का शव
गुरुवार सुबह थाना भोगांव क्षेत्र में आलीपुर खेड़ा स्थित गमा देवी मंदिर के पास नाले में किसान का शव पड़ा मिला। किसान की साइकिल भी नाले में पड़ी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान के बाद सगे संबंधी को सूचना दी गई तो वे भी मौके पर पहुंच गए। सगे संबंधी ने बताया कि सुबोध कुमार की हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया है। वहीं पुलिस का मानना है कि घटना हादसा है। साइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण सुबोध कुमार नाले में गिर गए होंगे। पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं घटना को लेकर अलग-अलग प्रकार के अनुमान भी लगाए जा रहे हैं। एसओ भोगांव बीएस भाटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।