अजीतगंज – थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव में भावत निवासी जितेंद्र सिंह, प्रभुदयाल सिंह, धन सिंह पुत्रगढ़ राजाराम आदि लोगों के द्वारा पूर्व मे एससी एसटी आयोग एवं जिलाधिकारी के यहां गाटा संख्या 863 रकवा 0709 मेरी पुश्तैनी जमीन है। जिस पर गांव के ही निवासी मनोज दुबे, अमित दुबे उर्फ़ चिंति पुत्रगढ़ किशनचंद आदि ने मेरे खेत की मेड़ तोड़कर पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया है। यह लोग काफी रसूख वाले हैं। इन लोगों ने चकबंदी कार्यालय मैनपुरी में पुराने अभिलेखों में हेराफेरी की है। जबकि 1994 में 2क की नकल के अनुसार अशोक कुमार, किशन चंद, राजबहादुर पुत्रगढ़ मुक्ता प्रसाद के नाम पुरानी गाटा संख्या 2637 मैं कहीं नाम दर्ज नहीं है। उक्त लोग काफ़ी रसूख वाले लोग हैं, थाना पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल की सांठगांठ के चलते मेरी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हो सकी। प्रार्थी कई माह से तहसील कार्यालय भोगांव व थाना एलाऊ के चक्कर लगा रहा है। उक्त लोग खुद को बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता बताते हैं। जबकि यह लोग बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय सदस्य है। पीड़ित ने समस्या के संबंध में थाना दिवस के अवसर पर शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा पुश्तैनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।