मैनपुरी: नाहिली में कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

आज कंपोजिट विद्यालय (1-8) नाहिली में कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ , विद्यालय के कक्षा 2 के छात्र हर्षित ने श्री कृष्ण का रूप धारण किया तथा कक्षा 7 की छात्रा कंचन ने राधा का । विद्यालय में विद्यालय के फूलों से रंगोली बनाई गई ।
विद्यालय में राधा कृष्ण तथा गोपियों के रूप धारण किये छात्र छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की ।
कार्यक्रम में कृष्ण जी ने ग्वालों के साथ मिलकर मटकी फोड़ी , मटकी में बच्चों के लिए टॉफियां भरी गयी थी ।
बच्चों आनंदित होते हुए इस कार्यक्रम का में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,
ग्राम वासियों ने कृष्ण जी के दर्शन किये व छतों पर चढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया ।
सावित्री शाक्य तथा प्रीति राजपूत ने मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतियोगी बच्चों कोमल , अदिति , वंदना और तनु को कॉपियां व पेंसिल बॉक्स प्रदान किये ।
कार्यक्रम की व्यवस्था रुबीना इज़हार ,पवन कुमार यादव , अजीत यादव , महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया
गया । इस अवसर पर सावित्री शाक्य ,
पवन कुमार , राकेश कुमार , संजीव कुमार , नरेंद्र कुमार , गीता देवी ,सरिता पाल , सरोज कुमारी , कमलेश , सुधा , नेम श्री , श्याम प्यारी इत्यादि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ।