मैनपुरी : जिले में कोरोना का कहर जारी

जिले में कोविड 19 का कहर जारी है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 8 अगस्त को मैनपुरी जिले मे 26 कोविड 19 संक्रमित केस और मिले है। लिहाजा जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 886 तक पहुंच गया है। आज मिले केसों में शहर में सत्रह, करहल में पांच, घिरोर के उसनीधा में दो, बेबर के करुआमई में एक, ग्राम तिन्डॉली में एक कोरोना पॉज़िटिव शामिल हैं। जिले में अब तक 16 की (14 की सैफई मेडीकल कॉलेज व एक की कन्नौज मेडीकल कॉलेज में, एक कि निजी हॉस्पिटल आगरा में ) मृत्यु हो चुकी है।जिले में अभी भी 177 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं ( जिनमें 21 का रिम्स सैफई हॉस्पिटल में, एक का निजी हॉस्पीटल आगरा में, एक का मेदांता गुरुगांव, एक का मेडीकल कालेज कानपुर में इलाज चल रहा है और छब्बीस होम कवारेन्टीन किये गए हैं।) अभी तक 693 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।