मैनपुरी: आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के प्रार्थना पत्र पर जगह-जगह लगाई गई कोरोना वैक्सीन

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव मैं पुरानी आलू मंडी में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। इस महामारी को खत्म करने का एकमात्र उपाय सभी लोगों टीकाकरण करवाएं। भोगांव से भाजपा के विधायक व आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की पहल पर टीकाकरण को लेकर जगह-जगह कैंप का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को भोगांव कस्बे के पुरानी आलू मंडी में स्थित श्री राम चन्द्र जी मन्दिर में कैंप लगाया गया। कैंप में 100 से अधिक लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।भाजपा नेता रूपेश वर्मा के नेतृत्व में लगाए गए कैंप में सुबह से शाम तक लोगों का टीकाकरण किया गया। भाजपा नेता रूपेश वर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि वह टीका अवश्य लगवाएं और अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों को टीका लगवाकर कोरोना से राष्ट्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाएं। इस मौके पर सागर चौहान,लालू वर्मा, संजय शर्मा,भोले , रूपेश वर्मा रहे

रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी