मैनपुरी :प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय में संविधान दिवस मनाया गया

आज संविधान दिवस पर प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय में संविधान दिवस मनाया गया । जिसमें प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह व सहायक अध्यापिका भावना यादव ने बच्चों को संविधान में प्रदत्त अधिकारों की संक्षिप्त जानकारी दी गयी । जिसमें मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में विद्यालय के छात्र छात्रा अमित , स्वेता व शालिनी ने मिलकर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की आकर्षक रंगोली बनाई । रंगोली को देख कर प्रधानाध्यापिका ने बच्चों की सराहना की तथा संविधान को हिमांशी ( पंखुड़ी ) को देकर संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा संविधान की रक्षा तथा संविधान के अनुरूप चलकर देश को एकजुट रखने व स्वमं की प्रगति की शपथ दिलवाई गयी ।
इस कार्यक्रम में सरिता , भावना यादव , महेंद्र प्रताप सिंह व सभी उपस्थित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।