मैनपुरी: स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

मैनपुरी: जानकारी के मुताबिक शासन द्वारा सही समय पर स्वेटर की व्यवस्था कर दी गयी है , जिसके तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर ने सभी विद्यालयों पर बच्चों हेतु स्वेटर उपलब्ध करा दिए हैं । आज कम्पोजिट विद्यालय नाहिली व प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय में स्वेटर वितरित किये गए ।
प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय में प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने समयानुसार 10 – 10 के समूह में बच्चो व उनके अभिभावकों को व्हाट्स एप के माध्यम से सूचित कर बुलाया था , जिसकी सूचना पाकर आये बच्चो को स्वेटर वितरित किये ।
वहीं दूसरी ओर कम्पोजिट विद्यालय नाहिली में प्राथमिक स्तर हेतु स्वेटर प्राप्त हुए थे जिनको ग्राम प्रधान नाहिली मीना देवी ने अपने पति ज्ञानेंद्र सिंह के साथ विद्यालय पर उपस्थित होकर स्वेटर वितरित किये । स्वेटर पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे , सभी बच्चों मास्क का प्रयोग कर स्वेटर लेने आये । इस अवसर पर प्रधानध्यापिका रुबीना इज़हार , संजीव कुमार , पवन कुमार , राकेश कुमार , रूबी गौतम , निशंका जैन , महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानध्यापक , प्रधान मीना देवी , ज्ञानेंद्र सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।