मैनपुरी: शासन के आदेश से कोविड 19 के कारण 13 मार्च 2020 से बच्चो के लिए बन्द चल रहे स्कूल कोविड के दिशा निर्देशों को देते हुए प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 के लिए खोल दिये गए जिसमें दिवसानुसार कक्षाओं के 50 प्रतिशत बच्चो के साथ संचालन होना है, आज इस प्रथम दिवस पर कन्या प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह , सहायक अध्यापिका भावना यादव व दीपका रानी ने विद्यालय को सजाया व बच्चों के विद्यालय आगमन पर उनको टीका लगाकर फूल बरसाते हुए मिठाई खिला कर भव्य स्वागत किया गया । तदोपरांत कक्षा में जाने से पूर्व सरस्वती मां का आशीर्वाद लेकर कक्षा में प्रवेश किया व आज कक्षाएं प्रारंभ हुई । सर्वपर्थम बच्चों को कोरोना से बचाव ,साफ़ सफाई इत्यादि के बारे में बताया गया ।