मैनपुरी : कंपोजिट विद्यालय नाहिली में बच्चों ने कलाम साहब को याद किया

कंपोजिट विद्यालय नाहिली में आज प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय प्रांगण में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति , मिसाइलमैन डॉ ए पी जे कलाम साहब के जीवन परिचय के बारे में बच्चों को बताया गया ।
आज वैश्विक पटल पर अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत का एक स्थान होना डॉ कलाम साहब की ही देन है । उन्होंने भारत को रक्षा क्षेत्र में मिसाइलें दी जिससे कोई अन्य देश सहज हमारे देश को नुकसान पहुँचाने की हिमाकत नही कर सकता ।
कलाम साहब की महान शख्सियत का भारत देश ही नही अपितु विश्व भी कायल रहा ।
प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार द्वारा कलाम साहब के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा पुष्पार्पण कर उनको याद कर जयंती मनाई गई । बच्चों को प्रार्थना सभा मे कलाम साहब के संक्षिप्त जीवन परिचय से महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया गया । जयंती कार्यक्रम के उपरांत विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को विधिवत हाथ धोने के क्रमबद्ध तरीके से अवगत कराते हुए प्रतीकात्मक तरीके से हाथ धुलवाएं गए ।
इस अवसर पर रुबीना इज़हार , सावित्री शाक्य , संजीव कुमार , अजीत यादव , पवन कुमार , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन यादव , सरिता पाल , गीता देवी उपस्थित रही ।