मैनपुरी : बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर विश्व गौरैया दिवस मनाया

मैनपुरी: आज कम्पोजिट विद्यालय नाहिली में बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर विश्व गौरैया दिवस पर महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक ने बच्चो की कक्षा में प्रोजेक्टर के माध्यम से पक्षियों के बारे में पढ़ाया व समझाया उसके बाद उन्हें बताया गया कि यदि पक्षी नही होंगे तो पेड़ पौधे भी नही होंगे और यदि पेड़ पौधे नही होंगे तो हमारा जीवन असम्भव है , हम सभी एक दूसरे से जुड़े हुए है अतः हमें पक्षियों पेड़ पौधों की रक्षा करनी चाहिए ।
आज 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर पवन कुमार यादव ने बच्चों इस दिवस के महत्व को समझाते हुए शिक्षक संजीव कुमार , पवन , गौरव के द्वारा बच्चो के साथ मिलकर पक्षियों हेतु निष्प्रयोज्य टीन के दो कनस्तर को लेकर प्रोजेक्ट बनवाया , इस नवाचार में पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था की गई , प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद गौरैया हेतु एक निर्मित लकड़ी का छोटा सा घर व कनस्तर को पानी व दाने के साथ पेड़ पर लटकाया गया तथा दूसरे कनस्तर को जमीन पर रखा गया जिससे पक्षियों को ग्रीष्म काल मे दाना पानी आराम से मिल सके ।
इस अवसर सावित्री शाक्य , अजित कुमार , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन कुमार , गौरव , मोहित , पवन कुमार यादव , संजीव कुमार , राकेश कुमार , गीता देवी , नरेंद्र कुमार , सरिता पाल व कक्षा 4 व कक्षा 8 के बच्चे उपस्थित रहे ।