मैनपुरी :प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय विकास खण्ड घिरोर में चहक उत्सव का भव्य आयोजन किया गया

सरकार की मंशा में अनुरूप निपुर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु व शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद के दिशा निर्देशों में प्रत्येक विद्यालय में छोटे बच्चों को गुणवत्ता के साथ शिक्षा से जोड़ने के लिए चहक उत्सव मनाने हेतु निर्देश दिए गए थे । जिसके लिए सरकार ने प्रत्येक विद्यालय को सम्बंधित कार्यक्रम हेतु 2700 रुपये की धनराशि प्रेषित भी की गयी ।
प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सरिता ने सहायक अध्यापिका भावना यादव व दीपिका रानी के सहयोग से चहक उत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखेलश कुमार को मुख्य अथिति के तौर से आमंत्रित किया गया , मुख्य अथिति ने सरकार द्वारा चहक कार्यक्रम हेतु भेजी गई सूची के अनुसार क्रय की गई सामग्री का अवलोकन किया । अध्यनरत बच्चों के माता पिता को भी सादर आमंत्रित करते हुते उनके बच्चों ने इस शैक्षिक सत्र में जो शैक्षिक उपलब्धि तथा निपुर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति की , उनका उनके सम्मुख प्रदर्शन किया गया । जिसके तहत कविता वाचन , कहानी , किताब पढ़ना व अन्य गतिविधियां शामिल रही । सर्वाधिक उपस्थिति रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया तथा निपुर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति करने वाले बच्चों को अध्यक्ष अखलेश कुमार व प्रधानाध्यापिका सरिता द्वारा सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया । उपस्थित अभिभावकों की भी प्रतियोगिता करवा कर उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अखलेश कुमार , भावना यादव , दीपिका रानी , सरिता , सोनी , मिथलेश ,कमलेश , योगेंद इत्यादि अभिभावकगण रहे ।