कोतवाली क्षेत्र के मैनुपरी देहात बड़ी नगरिया में घर में घुसकर मां-बेटे के साथ मारपीट करने वाले दबंग और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबंग और उसके दो साथियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी सावित्री पत्नी बाबूराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 दिसंबर की रात 8 बजे वह अपने घर पर थी। तभी पड़ोसी दिलीप उर्फ दिल्लू पुत्र राजवीर अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आया और जातिसूचक गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मैन गेट को तोड़ दिया और पीड़िता के साथ मारपीट की। बचाने आए पुत्र आकाश तथा अजय के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।इतना ही नहीं आरोपी घर में चाबी लगी खड़ी बाइक भी ले गए। पुलिस में एफआईआर लिखाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।