मैनपुरी उपचुनाव: JDU के बाद अब लोकदल ने डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान किया

मैनपुरी उपचुनाव के लिए जेडीयू के बाद एक और दल ने मुलायम सिंह यादव के सम्मान में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी  बनाया है ताकि वह अपनी परंपरागत सीट जीतकर उसे बचा सके. उधर बीजेपी भी पूरे जोर-शोर से अपना कब्जा करना चाह रही है. इन सबके बीच अब लोकदल पार्टी ने मैनपुरी से सपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि लोकदल और सपा के पुराने रिश्ते रहे हैं. खास बात यह है कि लोकदल ने हमेशा मुलायम सिंह यादव का मान रखा है, इसी नाते लोकदल डिंपल यादव को अपना समर्थन देगा. मुलायम सिंह यादव ने लोकदल में रहकर अपना खून-पसीना बहाकर पार्टी के उत्थान में अपना योगदान दिया था. सुनील सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की जयंती पर दिवंगत नेता को यही सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने यह भी कहा कि वह डिंपल यादव के प्रचार प्रसार में मैनपुरी भी जाएंगे. इसके लिए उन्होंने शिवपाल यादव से फोन पर बात भी की है. वह आने वाले कुछ दिनों में अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे.