मैनपुरी : थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए नाहिली द्वितीय व प्रथम में हुआ पुस्तक वितरण

कोविड 19 की माहमारी के चलते जहां एक ओर स्कूल खुलने का आदेश जारी हुआ व शिक्षक शिक्षिकाओ को विद्यालय बुलाया जा रहा है वही दूसरी ओर बच्चे विद्यालय नही आ रहे है उनके लिए एडवाइजरी जारी कर 31 तक विद्यालय न बुलाने के आदेश जारी हो चुके है , ऐसे में विभाग द्वारा बच्चो के लिए सत्र 2020-21 हेतु पुस्तके आ चुकी है , बच्चो को पुस्तके उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी को देखते हुए प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने अपने स्टाफ व प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर बच्चो को पुस्तके वितरित की ।
महेंद्र प्रताप सिंह व सरिता ने अपने ऑनलाइन क्लास व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से बुक्स प्राप्त करने हेतु संदेश दिया तथा प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम व प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय के बच्चो को एक स्थान प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय पर समय वार , मास्क प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बुलाया गया । महेंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने उचित दूरी बनाये रखने हेतु विद्यालय के ग्राउंड में सर्किल बनाये , सेनेटाइजर , तथा थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए बच्चो को सावधानी के साथ मात्र 60 बच्चो को समय के अनुसार पुस्तके वितरित की ।
पुस्तकें वितरण से एक दिवस पूर्व शासन से प्राप्त कोरोना से बचाव व सावधानी के पोस्टरों को गांव में चस्पा भी किया ताकि सभी जागरूक हो व सजग रहे ।
प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने बताया कि कोविड 19 की बीमारी के चलते हमें अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है साथ ही बच्चो की पढ़ाई पर यथा सम्भव ध्यान देने के लिए उन तक पुस्तके भी पहुँचना आवश्यक था इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से आज पुस्तके वितरण की ! पुस्तके लेने आने वाले बच्चो व उनके साथ आने वाले अभिभावकों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई उनकी हाथों को सेनेटाइजर कराया गया उचित दूरी के गोलों में खड़ा कर क्रम से पुस्तकों का वितरण किया गया । अभिभावकों को बच्चो की पढ़ाई व उनके स्वास्थ्य पर ध्यान रखने हेतु भी जागरूक किया गया इस मौके पर सचिन राजपूत शिक्षिका सरोज , दीपा रानी , संजीव कुमार , रूबी गौतम , प्रीति , निशंका जैन , गीता देवी ने सहयोग प्रदान किया ।