मैनपुरी: विश्व रक्त दिवस के अवसर पर रक्तदान शिवर का आयोजन हुआ

मैनपुरी : महाराजा तेजसिंह जिला अस्पताल मैनपुरी आजदिनाक14.06.2024 विश्व रक्त दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल मैनपुरी ब्लड बैंक, में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण ने फीता काटकरउद्घाटन किया उद्धघाटन केसमयसीएमओ डॉक्टर आरसी गुप्तासीएम एस मदन लाल, डॉ विकास यादव जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण, ने 5 संथाओं कंरणी सेना,संचेतना सोसाइटी,अमर उजाला फाउंडेशन, चैप्टर स्टडी एवं राजकीय पॉलीटेक्निक, छाछा, भोगांव, मैनपुरी को सम्मानित किया तथा 10 बार से अधिक रक्तदान देने वाले रक्तदाताओं प्रतीक चिन्ह देख सम्मानित किया अभिषेक यादव,आदित्य प्रताप सिंह,रवि गुप्ता, दुय्ष्यन्त प्रताप सिंह,राजेश राजपूत को सम्मनित किया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक, मैनपुरी में कुल 33 रक्तदान किया और 50 लोगो ने पंजीकरण करवया
जिला अस्पताल ब्लड बैंक की तरफ से सीएम एस मदन लाल, डॉ विकास यादव,अनिल कुमार ,रत्नेश यादव,अजय कुमार,डॉ सतेंद्र कुमार,जयेन्द्र यादव, सौरभ चौहान,निधि गुप्ता, दीप्ति यादव, ज्योति शर्मा,धर्मेंद्र कुमार, कृष्णपाल,आशु ,अंश प्रताप मौजूद रहे।