मैनपुरी : जनपद के भोगांव में, रामलीला समिति के तत्वावधान में, आयोजित 165 वे रामलीला महोत्सव को लेकर, पुरानी आलू मंडी से भगवान शंकर जी की बरात, धूमधाम से निकाली गयी।बारात की शुरुआत उपजिलाधिकारी अंजली सिंह ने भोले नाथ की आरती कर व झण्डी दिखाकर की। बारात में बैंड बाजे के साथ आकर्षक झांकियां, और भगवान शिव के साथ रहने वाले भूत प्रेत आदि के स्वरूप बरात में शामिल हुये। मुख्य अतिथि के रूप में एस डी एम अंजली सिंह , अध्यक्ष रामलीला कमेटी शिव कुमार दुबे एडवोकेट , हर्ष दुबे ,
संरक्षक , सुरेन्द्र शुक्ला , डाक्टर मनोज दीक्षित, गिरजाशंकर वर्मा, बाबूराम पाल, अप्पू अंसारी, डाक्टर हर्ष दीक्षित, नृपेंद्र शर्मा , दिवाकर पांडेय, मुकेश अग्निहोत्री, राहुल पांडेय, सुधांशु मिश्रा, प्रवीन सनातनी, संजय शर्मा, अभिषेक मिश्रा, शिवम गुप्ता, आस्तेन्द्र गुप्ता,शोनु सक्सेना, संजीव दुबे, नीरेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी