विकास खंड सुल्तानगंज के सभागार में परिषदीय अध्यापकों एवं आशा कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर उरवीर सिंह डब्ल्यू एच ओ ने कहा संचारी रोग की रोकथाम हेतु प्रभारी उपाय अपनाएं। व्यापक अभियान 01 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक तथा दस्तक अभियान 07 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक संपादित किया जाना है । इसमें विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्य योजना बनाकर प्रत्येक विद्यालय में लागू की जाए।
अनुपम शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तानगंज ने समस्त उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया कि विद्यालय स्तर पर प्रार्थना के समय दिमागी बुखार अन्य संचारी रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाए ।विशेषकर सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग ,खुले में सोच के नुकसान पर जोर दें । हर बुखार खतरनाक हो सकता है। दिमागी बुखार के कारण क्या हैं, “बुखार होने पर क्या करें क्या न करें” के विषय में जागरूक किया जाए। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं माता -पिता के साथ मासिक बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों पर संवेदीकरण, प्रत्येक शिक्षक करें। इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने कहा कि प्रार्थना के समय बच्चों को खाने से पूर्व हाथ धोने एवं शौचालय के बाद हाथ धोने के लिए प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर राजीव कुमार, नवीन कुमार सक्सेना, मोहम्मद रफी खां, महेंद्र कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी