मैनपुरी : प्राधिकरण सचिव ने एसडीएम भोगांव से आख्या मांगी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में की गई शिकायत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज अमित सिंह ने एसडीएम भोगांव से शिकायत के संबंध में आख्या मांगी है। अगली सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है।

तहसील भोगांव के गांव तेजपुरा सहारा निवासी प्रमोद कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि उसके बाबा बद्री का नाम एक जमीन में सह खातेदार के रूप में दर्ज है। वृद्ध होने के कारण उसके बाबा ने जमीन की पक्की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम भोगांव के न्यायालय में आवेदन किया था। एसडीएम के आदेश पर राजस्व निरीक्षक ने जांच की।

प्रमोद ने शिकायत में कहा है कि राजस्व निरीक्षक ने जांच करने के बाद गलत तथ्यों के आधार पर अपनी रिपोर्ट दे दी है। गलत रिपोर्ट दिए जाने से उसका नुकसान हो रहा है। उसने किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। शिकायत की सुनवाई करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज अमित सिंह ने एसडीएम भोगांव से आख्या मांगी है। अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।