मैनपुरी : नव विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास, बहू ने दिखाई चालाकी, रसोई में गई और फिर बचाई खुद की जान

मैनपुरी शहर के नगला रते स्थित ससुराल में एक नव विवाहिता को जलाकर मारने की कोशिश की गई। पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

फरवरी 2022 में हुई थी शादी
शहर के आवास विकास कालोनी की रहने वाली संगीता कुमारी ने बताया कि उसकी शादी पांच फरवरी 2022 को भानू प्रताप सिंह निवासी नगला रते के साथ हुई है। शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ही दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल वाले स्कार्पियो कार, चेन, टीबी और रुपये मांग रहे हैं। एक दिन रसोई में गैस खुली छोड़ कर उसे मारने की कोशिश की गई। किसी तरह रेगुलेटर बंद कर उसने अपनी जान बचाई। वह तीन माह तक ससुराल में रही, लेकिन पति ने उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया।

इलाज के लिए पिता ले आए मायके
पीड़िता ने बताया कि वह बीमार हो गई तो 30 अप्रैल 2022 को पिता उसे इलाज के लिए मायके ले आए। इसके बाद कई बार पंचायत की गई लेकिन ससुराल वाले रखने को तैयार नहीं हैं। कहते हैं कि बिना दहेज के आएगी तो पैर नहीं रखने देंगे। तहरीर के आधार पर रविवार को पुलिस ने पति भानू प्रताप, देवर हरनेश, ससुर राघवेंद्र सिंह, सास सुनीता देवी, ननद शिवानी, बुआ सास अरुणा देवी, जेठ अगनेश, अनूप, ताऊ ससुर ओम शंकर और नंदोई ललित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।