मैनपुरी: अहिरवा के तालाब का सुंदरीकरण कराएगा प्रशासन

भोगांव (मैनपुरी) : दबंगों के कब्जे से मुक्त कराए गए ग्राम समाज के तालाब का अब प्रशासन सुंदरीकरण कराएगा। पांच सौ बीघा से ज्यादा बड़े तालाब के सुंदरीकरण को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है। डीएम की पहल पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर लेखपालों की टीम के साथ तालाब का निरीक्षण किया।

क्षेत्र की ग्राम पंचायत अहिरवा में ग्राम पंचायत के तालाब पर लंबे समय से दबंगों ने कब्जा कर रखा था। इस तालाब पर लोगों ने खेती करना शुरू कर दिया था। प्रशासन ने अभियान चलाकर तालाब की जमीन को खाली करा दिया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अहिरवा के पांच सौ बीघा से बड़े तालाब की दशा सुधारने के लिए पहल की है। उन्होंने एसडीएम भोगांव को तालाब के सुंदरीकरण के लिए जरूरी कार्य योजना बनाने को कहा है। डीएम के निर्देश पर मंगलवार दोपहर एसडीएम सुधीर सोनी ने गांव अहिरवा पहुंच कर लेखपाल के साथ तालाब की पैमाइश कराई। उन्होंने तालाब को तीन हिस्सों में विभाजित कर सुंदरीकरण के लिए जरूरी मंथन किया। लेखपाल प्रदीप सक्सेना ने एसडीएम को तालाब का नक्शा दिखाकर सुंदरीकरण के लिए जरूरी सुझाव दिए। पहले चरण में तालाब के सीमांकन की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत व अन्य विकास निधियों से अहिरवा के तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। तालाब के सभी किनारों पर हरियाली लगाने के लिए वन विभाग के साथ मंथन चल रहा है। शहर के तीन मेडिकल स्टोर्स से भरे नमूने: मंगलवार की शाम औषधि निरीक्षण उर्मिला अग्रवाल ने शहर के तीन मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं के स्टाक रजिस्टर की जांच की। आवास विकास कालोनी स्थित मनोज मेडिकल स्टोर, जिला अस्पताल के बाहर स्थित उपकार मेडिकल स्टोर और मैनपुरी ड्रग एजेंसी पर पहुंचकर यहां दवाओं के सैंपल लेने के बाद महीने भर के स्टाक से संबंधित अभिलेख भी देखे। उनका कहना है कि जो सैंपल लिए गए हैं उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। 12 अगस्त तक कम से कम 10 फुटकर विक्रेताओं के यहां पहुंचकर दवाओं से संबंधित जांच की कार्रवाई को पूरा करना है।

रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी