विछवा :थाना क्षेत्र के फर्दपुर भनऊ मार्ग पर गांव वी लो के समीप नाका के मार्ग पर एक 25000 का इनामी जिस जो आधा दर्जन से अधिक जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछवा थाना अध्यक्ष अमित सिंह फर्दपुर के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक 25000 का इनामी या अरमान पुत्र शहादत अली निवासी चौक पटियाली कासगंज पुलिस के ऊपर फायर करके भागने लगा जिसके पीछे पुलिस कर्मचारियों ने दौड़ कर नाका मार्ग पर फायरिंग शुरू हो गई कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी। उक्त बदमाश काफी शातिर किस्म का है उसके ऊपर बदायूं अलीगढ़ कासगंज एटा मैनपुरी फतेहगढ़ आदि जनपदों में विभिन्न मामले दर्ज है साथ ही थाना क्षेत्र में भनऊ पुल के समीप ठेका देसी शराब वियर पर 15 दिन के अंतर्गत उसने दो बार चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया था लगभग 1 वर्ष से वह फरार घूम रहा था। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी में विछवा पुलिस की इस कार्रवाई पर उन्हें काफी सराहना की है इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर संजय वर्मा क्षेत्राधिकारी भोगांव के साथ स्पेक्टर भोगांव उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह विपिन कुमार वीके शर्मा स्वाट दरोगा देवदत्त दीपू टीम प्रभारी के अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा पकड़े गए बदमाश के एक अपाचे बाइक बाइक तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए हैं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने थाना अध्यक्ष बिछवा की पीठ थपथपाने के साथ ही पुरस्कार देने की घोषणा की है।
सवांददाता: जितेंद्र सिंह