मैनपुरी: ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम सभा रजवाना पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर शनिवार के दिन नव प्रवेशी छात्रों के अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें माता समूह की सदस्यों ने नव प्रवेशी छात्रों को माला पहनाकर विद्यालय पर स्वागत किया सहायक अध्यापिका श्रीमती अनुपम,निर्मला राजपूत व अरुण प्रताप सिंह ने छात्रों से बालू पर उंगली से अक्षर बनवाकर सभी उपस्थित बच्चों का अक्षरारम्भ की रस्म पूर्ण की गई । सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से शासन स्तर से स्कूल चलों अभियान की शुरुआत मा. मुख्यमंत्री महोदय ने एक अप्रैल से आरंभ कर दी जिसके चलते प्रदेश के समस्त जनपदों में अध्यापकों द्धारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे इन विद्यालयों में छात्र संख्या गत वर्ष की तुलना में और बढ़ाई जा सके प्राथमिक शिक्षा के उन्नयन हेतु इस बार प्रदेश सरकार ने शिक्षा बजट में भी इज़ाफ़ा किया है । इसी योजना के तहत जनपद के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टेबलेट भी वितरित किए जाएंगे जिससे छात्र अध्यापक उपस्थिति को मॉनिटर किया जा सके । प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर महिला अभिभावकों की बैठक आयोजित कर नव प्रवेशी छात्रों की स्कूल रेडीनस प्रोग्राम की चर्चा की गई इस अवसर पर प्रीति देवी ,प्रेमलता ,सत्यवती ,सीमा देवी ,शमीम बानों ,सरस्वती ,गुड्डी बेगम ,सोनी ,गीता देवी आदि उपस्थित रहीं ।