मैनपुरी: जनपद स्तर पर अभिलेखीकरण एवं वित्तीय दक्षता पर बेबेनार एक सार्थक पहल

मैनपुरी: कल पूर्व निर्धारित समय पर जनपद मैनपुरी व महोबा में संयुक्त वेविनार का आयोजन किया गया। मैनपुरी कॉर्डिनेटर टीम निशंका जैन , पीयूष शाक्य को सभी उच्चाधिकारियों और आए अतिथिगण ने दोनों के प्रयास को सार्थक व सराहनीय बताया और बहुत प्रशंसा और बधाई दी ।
बेबेनार विद्यालय हेतु अत्यंत मत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई , जिसका शुभारंभ डाइट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह व ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के प्रेरणादायक उद्भोधन से हुआ । इस वेबिनार की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने इस बेबेनार को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया , उन्होंने कहा कि अभिलेखीकरण किसी भी विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जिसको कि राजस्व विभाग द्वारा पूर्व से अच्छे से किया जाता रहा है इसी कारण किसी के स्थानांतरण होने पर भी समस्याएं नही आती , इसी प्रकार विकास विभाग व शिक्षा विभाग हेतु अभिलेखीकरण अत्यंत आवश्यक है आप सभी इसका लाभ लेंगे व विद्यालयों को इस बेबीबर से लाभ मिलेगा ।
बेबेनार में तीन हजार से अधिक प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भाग लिया। सभी ने विद्यालय अभिलेखीकरण व वित्तीय पंजिकाओं को बनाने उनके रख रखाव के बारे में सीखा ।
इस बेबेनार मे सुरेंद्र शर्मा अलीगढ़ अभिलेखीय विशेषज्ञ , मनीष बाजपेयी वित्त विशेषज्ञ ने विद्यालय के इन विषयों पर जानकारी प्रदान की ।राज्य स्तर पर इसका शुभारंभ श्री मनीष देव अयोध्या द्वारा किया गया । श्री सुमित कुमार जी बी इ ओ ने भी अपना मार्गदर्शन और प्रयास की सराहना की ।
आज के इस बेबेनार से विशेष कर संविलयन विद्यालयों में आ रही समस्याओं को सुलझाने में मदद प्राप्त हुई है । किसी भी विद्यालय अब उपस्थिति पंजिका में शिक्षक , अनुदेशक , शिक्षामित्र , रसोइया इत्यादि का संयुक्त उपस्थिति पंजिका बनेगी । लेजर , कैशबुक इत्यादि बनाना सिखया गया । आज की इस बेबेनार मे संयुक्त निदेशक सर्व शिक्षा अभियान अजय कुमार सिंह उत्तर प्रदेश लखनऊ ने भी जॉइन कर उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया । इस बेबेनार का आयोजन एस सी आर टी की ओर से होना निश्चित था इसको की मैनपुरी स्तर पर कोऑर्डिनेटर टीम निशंका जैन , पीयूष शाक्य और अमन सोलंकी ने तकनीकी सहयोग देकर सफल बनाया । जिसमें सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी , सभी एस आर जी , ए आर पी व धीरेंद्र सिंह चौहान ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण व एस के यादव ज़िला समन्वयक उपस्थित रहे ।अंतिम चरण में आए प्रश्नों का समाधान विषय विशषज्ञ द्वारा किया गया। के समय कॉर्डिनेटर टीम कार्यक्रम संचालिका निशंका जैन ने सभी आए अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया ।