मैनपुरी : गांव करीमगंज में चल रही रामलीला में शनिवार को दोपहर के बाद भव्य राम बारात निकाली गई

बिछवा: विकासखंड मैनपुरी के गांव करीमगंज में चल रही रामलीला मैं शनिवार को दोपहर के बाद भव्य राम बारात निकाली गई जिसमें 1 दर्जन से अधिक विभिन्न झांकियों के साथ डीजे बैंड बाजे के साथ सुंदर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।
पांच प्राचीन रामलीला जो करीमगंज में चल रही है की ऐतिहासिक राम बारात निकाली गई जिसमें बैंड बाजों के साथ गाड़ियों पर सज धज कर रामस्वरूप के साथ राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न राज्य प्रजा के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली नहीं साथ ही कई झांकियां ट्रैक्टर की ट्राली में सजाकर निकाली गई राम बारात गांव की गलियों से होते हुए विभिन्न गांव में घूमती हुई बाद में जनकपुरी महोत्सव जो रामलीला पंडाल में संपन्न कराया गया कार्यक्रम में कश्यप ऋषि पांडे विपिन पांडे प्रशांत कुमार कृष्ण पाल सिंह पुनीत पांडे आदेश कुमार राजकमल राममोहन सुमित प्रवेश विजयचंद्र अर्पित प्रियांशु के अलावा गांव व कमेटी के लोग मौजूद रहे