जिसमें कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह ने छात्रों को स्टार्टअप एवं नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया और संस्थान के इनोवेशन केन्द्र के माध्यम से छात्रों को सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ ही निदेशक प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह ने स्थानीय स्तर पर सभी तकनीकी संस्थानों में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु एवं कौशल प्रशिक्षण हेतू संस्थान के उपकरणो को उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। 5 दिवसीय संगोष्ठी में टाटा पावर के अधिकारी , भरतीय वायुसेना के स्क्वड्न लीडर अन्य बडी कंपनीयो के कार्यकारी अधिकारी एंव अभियंताओं द्वारा छात्रों के साथ विभिन्न बिदुओं पर परिचर्चा की गई। साथ छात्रों को प्रोजेक्ट मेनेजमेंट एंव संस्थाओं में दखिले के बारे में अवगत कराया साथ-साथ स्टार्टअप के बारे में बताया गया। इस संगोष्ठी के माध्यम से हमारे समाज के छात्रों को व्यवसाहिक कैरियर चुनने में स्पष्टता हुई एंव छात्र किस प्रकार से सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी एंव स्टार्टअप चुनने के क्या उददेश्य हो सकते है जिससे वह अपना और समाज के विकास में योगदान दे सकते है। संस्थान के डीन एकेडमिक्स डॉ असीम चंदेल द्वारा आई ई ई ई से समाज एंव संस्थान के सहयोग के बारे में बाताया। कार्यक्रम के संयोजक आई आई स्टूडेंट ब्रांच के ब्रांचकाउंसलर श्री सचिन पचैरी ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डा0 अंशुल कुमार मिश्रा, श्री निखिल चैधरी, श्री गौरव वर्मा, श्री विक्रंत मिश्रा, श्री साकेत रूसिया, श्री अश्वनी तिवारी, श्री ओमपाल, डा0 आसिफ खान आदि उपस्थित रहे। 5 वें दिन के कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र वितरण द्वारा किया गया।
द दस्तक 24 न्यूज प्रोडेक्शन चीफ – अर्पित यादव