मैनपुरी; नानी को पत्नी और मामा को बेटा बताने लगा 8 साल का आर्यन

आर्यन ने बताया कि आठ साल पहले जब वो खेत में पानी लगा रहा था, उसी समय एक सांप ने उसे काट लिया था. अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई, आर्यन ने बैंक में जमा रकम तक बता दी.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुनर्जन्म का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. हुआ ये कि 15 जून को 8 साल का बच्चा आर्यन अपनी नानी के घर पहुंचा तो अचानक चौंक गया. इस बीच वो अचानक खुद को मनोज मिश्रा कहने लगा और दावा किया कि ये उसका दूसरा जन्म है. बच्चे के मुंह से ये सारी बातें सुनकर लोग हैरान रह गए. उसने कहा कि नानी उसकी नानी नहीं बल्कि पत्नी है और मामा उसके बेटे हैं. यही नहीं उसने गांव के कई लोगों की भी पहचान कर डाली.

दरअसल मैनपुरी जिले के ग्राम मंगलपुर में 8 साल का आर्यन अपनी नानी के घर आया था. जब उसकी मां ने कहा कि बेटा नानी के पैर छुओ, इस बात पर वो नाराज हो गया और उसने कहा कि मेरी पत्नी है मेरी नानी नहीं है. यही नहीं अपने मामा को वो बच्चे बताने लगा. ये बात सुनकर सब हैरान हो गए और लोगों ने फिर से सवाल-जवाब शुरू कर दिए. परिवार वाले हैरान थे कि आखिर का 8 साल का बच्चा कह क्या रहा है. परिजनों नेजब एक बार फिर से उससे सारी बातें पूछी तो उसने वो सब कुछ बताया जिसके बारे में किसी को पता नहीं हो सकता था.

सांप के काटने से हुई थी मौत
बच्चे ने बताया कि आठ साल पहले जब वो खेत में पानी लगा रहा था, उसी समय एक सांप ने उसे काट लिया था. अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई थी. वो अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटे को छोड़ गया था. आर्यन के परिजनों ने भी इस बात की तस्दीक की है कि आर्यन जो भी कह रहा है वो सही है. उन्होंने बताया कि साल 2015 में मनोज मिश्रा अपने खेतों में पानी लगाने गए थे इसी दौरान उनको खेतों में सर्प ने काट लिया था परिवार वालों ने काफी इलाज कराया लेकिन उनके इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

मनोज मिश्रा की मृत्यु के वक्त उनकी बेटी गर्भवती थी. उनकी मृत्यु के 20 दिन बाद पुत्री रंजना ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसका नाम आर्यन रखा गया. 4 साल बाद आर्यन ने रतनपुर गांव का नाम लेना शुरू कर दिया और उसके बाद अपनी पूरी कहानी बता डाली. आर्यन ने कहा कि आप मेरी बेटी हो आप मेरी मां नहीं और जब वह अपने नानी के घर आया तो उसने नानी को नाम से बुलाया और कहा कि आप मेरी पत्नी हो मेरे बच्चे कहां है और दोनों मामा को देखकर बच्चा फूट-फूट कर रोने लगा.

पुनर्जन्म की ये कहानी सुनकर पूरा परिवार सदमे में आ गया. आर्यन ने ये तक बता दिया कि मनोज मिश्रा रहते हुए उनके बैंक खाते में कितने पैसे जमा थे.

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ