मैनपुरी 50 लाख हुए गायब फिर भी मरीजों को नहीं मिल सकी दवा

विकास खंड क्षेत्र के गांव गोटपुर में 50 लाख रुपये की लागत से बनाया गया स्वास्थ्य उपकेंद्र 14 साल बाद भी शुरू नहीं कराया जा सका है। 50 लाख रुपये हवा होने के बाद भी क्षेत्र के लोगों को दवा नहीं मिल सकी। क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को शुरू कराने की मांग की है।

शासन द्वारा वर्ष 2009 में विकास खंड के गांव गोटपुर में 50 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना कराई गई थी। शासन की मंशा थी कि क्षेत्र के ग्रामीणों को इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपचार मिल सकेगा। लेकिन क्षेत्र के लोगों की उपचार की उम्मीद 14 साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती न किए जाने के कारण आज भी यहां ताला लटक रहा है।

क्षेत्र के गांव महालरपुर निवासी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि 14 साल पहले स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में उपचार की जो उम्मीद जगाई थी वह आज तक पूरी नहीं हो सकी है। लाखों रुपये की लागत से बना स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पड़ा हुआ है। लोगों को आज तक यहां किसी प्रकार की दवा नहीं मिल सकी। ग्रामीण संतोष कुमार का कहना था कि क्षेत्र के लोगों को 10 से 14 किमी दूर सिरसागंज, बरनाहल और जसवंतनगर उपचार के लिए जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण आशीष कुमार, टाइगर यादव, नीरज बाबू, जितेंद्र सिंह आदि ने जिला प्रशासन से स्वास्थ्य उपकेंद्र पर उपचार शुरू कराने की मांग की है।

अनदेखी के चलते भवन भी हो रहा जर्जर
लाखों रुपये की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्वास्थ्य विभाग ने इस कदर अनदेखी की कि 14 साल में ताला तक नहीं खोला गया। नतीजा यह हुआ कि भवन देख रेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है। भवन के खिड़कियों पर लगे सीसे आदि तोड़ दिए गए हैं।

हजारों का सामान भी हुआ चोरी
स्वास्थ्य उपकेंद्र गोटपुर की स्थापना के दौरान हजारों रुपये की बिजली आदि के उपकरण भी स्थापित किए गए थे। देख रेख के अभाव में असामाजिक तत्व ये उपकरण भी चोरी कर ले गए। स्वास्थ्य विभाग ने ये भी ध्यान नहीं दिया कि कम से कम यहां यदि एएनएम भी बैठती रहती तो भवन की देखरेख होती रहती। यहां स्थापित आयुष्मान केंद्र भी बंद पड़ा हुआ है।

इस संबंध में जानकारी नहीं है, स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति का पता लगाया जाएगा। यदि उपकेंद्र संचालित करने लायक होगा तो जल्द स्टाफ की तैनाती कर उपकेंद्र को संचालित कराया जाएगा।

REPORT: YOGESH KUMAR

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ