मैनपुरी:47 गांवों को लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

मैनपुरी। विद्युत उपकेंद्र जोत क्षेत्र के 47 गांवों को बिजली के लो वोल्टेज और ओवरलोडिंग के कारण होने वाले फॉल्ट से निजात मिल जाएगी। इसके लिए रविवार को उपकेंद्र पर पांच एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगाया गया। इससे अब यहां ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी हो गई है।

लॉकडाउन के दौरान विद्युत उपकेेंद्र जोत पर लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इससे तीन दिन विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस पर तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रवि अग्रवाल ने स्वंय संज्ञान लेकर एक अतिरिक्त पांच एमवीए के ट्रांसफार्म की मांग भेजी। इसके चलते एक नया पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।

रविवार को जोत विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता ताराचंद्र की देखरेख में ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति चालू करा दी गई है। इससे अब उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता दस एमवीए हो गया है। इसके चलते उपकेंद्र से जुड़े 47 गांवों के लोगों को लो वोल्टेज और फॉल्ट से निजात मिले जाएगी। वहीं अगर एक ट्रांसफार्मर खराब भी हो जाता है तो उन्हें दूसरे से आपूर्ति दी जा सकेगी।

रिपोर्ट: अर्पित शर्मा