मैनपुरी में न्यायलय ने 5 आरोपियों को सुनाई थी फांसी की सज़ा, फांसी के 2 आरोपी मैनपुरी जेल में अलग बैरक में रखे गए है । जेल मैनुअल की कड़ी निगरानी में रह रहे मुलाजिम, दोनों मुलजिमों का होता है आए दिन रूटीन चेकअप। दोनों मुलजिमों की हत्या के मामले में हुई है फाँसी की सज़ा, जेल अधीक्षक ने दी फाँसी के मुलाजिमों की जानकारी, फाँसी के मुलाजिमों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है।
मैनपुरी -सेंट्रल जेल न होने के कारण 3 मुलजिमों को किया ट्रांसफर, फांसी की सज़ा के बाद जेल मैनुअल ने किया ट्रांसफर
