मैनपुरी में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई। जिसमें 20 हजार का इनामी गैंगस्टर एक्ट का आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से पुलिस को एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी दन्नाहार मय फोर्स के साथ कीरत चौकी के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान काले रंग की मोटर साइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया तो अपराधी चकमा देकर भागने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करने पर अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा और पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपी पर दर्ज है 12 से अधिक मुकदमे
पुलिस ने आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त का नाम आशीष उर्फ करू निवासी नगला छेडी थाना दन्नाहार मैनपुरी का है। जिस पर पूर्व में जनपद मैनपुरी में चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास व गैंगस्टर सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की तलाशी में मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बरामद की गई है। घायल इनामी बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।