पीलीभीत में सर्दी की वजह से काफी लोगों के फेफड़ों का संक्रमण फैल रहा है। इससे उनमें सांस लेने की समस्या बढ़ रही है। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों रोजाना ऐसे 15 से 20 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
सर्दी, खांसी के अलावा सांस से संबंधित मरीज मेडिकल कॉलेज में दवा लेने आ रहे हैं। कुछ मरीज तीन से चार दिन में दवाएं खाने के बाद पूरी तरह ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ की समस्या बढ़ती रहती है। दवाओं के फायदा न होने पर जब उनकी जांच कराई जा रही है, तो जांच में मरीज के फेफड़ों में वायरल संक्रमण होना पाया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन कक्ष में रोजाना 15-20 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनके फेफडों पर संक्रमण होने की पुष्टि हो रही है। लोगों को सर्दी के मौसम में खान-पान के साथ ऊनी या मोटे कपड़े पहनने की जरूरत है। खांसी आने पर सीने में हो रहे दर्द को हल्के में न लें। उसका तुरंत उपचार कराने की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि ठंडा-गर्म होने से कई बार दिक्कत हो जाती है। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं न लें।
लगातार बढ़ते जा रहे मरीज
मौसम में बदलाव होते ही मेडिकल कॉलेज के सभी कक्षों में मरीज उमड़ने लगे हैं। सोमवार को 1050 मरीजों की ओपीडी रही, वहीं मंगलवार को नए व पुराने 1249 मरीज ओपीडी में पहुंचे। इसमें फिजिशियन कक्ष में लगभग 150 मरीजों ने अपना उपचार कराया।