इस प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा० टी०एस० राही ने बताया कि प्रदेश में 303 सीटों पर पार्टी द्वारा चुनाव लढाया जायेगा |
बाराही ने बताया कि वर्तमान एवं पूर्व प्रधानों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रवृत्ति के लोगों को हमारा दल टिकट नहीं देगा तथा योग्य एवं समाज के दलित पिछडों एवं अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता के आधार पर टिकट देने का कार्य करेंगे तथा हमारा गठबंधन हेतु कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों से वार्तालाप चल रही है।
अकलियती कॉसिल के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता फरहत अली उस्मानी ने बताया कि एएमयूएक्शन कमेटी समस्त राजनैतिक दलों को एक मांगपत्र दे रही है। शोषित समाज दल के प्रदेश अध्यक्ष टी०एस० राही ने बताया कि यदि हमारा दल पावर में आया तो हम उनकी समस्त मांगों को अपने एजेन्डे में रखेंगे ।
प्रेसवार्ता में टी०एस० राही प्रदेश अध्यक्ष , फरहत अली उस्मानी (एम0), ओमवीर कुशवाहा (प्रधान) मोठ, शकील (इमाम काउंसिल ऑफ इण्डिया के जिलाध्यक्ष अलीगढ़) ,मौ० हसीन (इनाम काउंसिल ऑफ इण्डिया जि०अ० फिरोजाबाद) बन्न,भाई ई० अकील अहमद थे।