मैनपुरी में फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की सुबह एक युवक और एक किशोरी का शव नीम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला। दोनों गांव के ही रहने वाले प्रेमी -प्रेमिका थे। सोमवार की रात गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद लापता हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। युवक और किशोरी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

घटना कोतवाली क्षेत्र के कड़ेराहार गांव की है। गांव निवासी युवक और गांव की ही रहने वाली किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक दोनों के परिजन को भी लग चुकी थी। इसके बाद दोनों पर परिजन ने सख्ती की तो सोमवार की रात दोनों गांव में आयोजित भंडारे से लापता हो गए। परिजन ने उनकी तलाश भी की लेकिन पता नहीं लग सका। मंगलवार की सुबह दोनों के शव गांव के बाहर एक पेड़ पर दुपट्टे के फंदे पर लटके मिले। इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए।

सूचना मिलने के बाद एएसपी राहुल मिठास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजे। युवक और किशोरी के खुदकुशी मामले को लेकर दोनों के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। वही पुलिस ने मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन ने सुपुर्द कर दिए गए।

गांव में आयोजित भंडारे में युवक व किशोरी रात के 9 बजे तक लोगों को खाना खिलाते हुए देखे गए थे। इसके बाद से ही लापता हो गए थे। परिजन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व हर संभावित स्थान पर दोनों की तलाश की। यूपी 112 को भी देर रात सूचना देकर गांव बुलाया गया।

पुलिस ने भी तलाश की लेकिन दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर उनके शव नीम के पेड़ पर लटके मिले। दोनों ने दुपट्टे को फाड़ने के बाद उसी की रस्सी बनाई थी। इसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।