बरेली/यूपी : 126 आंवला विधानसभा सीट पर सपा से टिकट के लिए क ई क्षेत्रीय प्रत्याशियों ने आवेदन किया आवेदन के पश्चात से ही सभी प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र के गांवों मे वोट के लिए घूमने लगे और समाजवादी पार्टी का प्रचार जोर शोर से करने लगे इसी क्रम मे 126 आंवला विधानसभा से क्षेत्र से अब तक के सपा से सबसे मजबूत प्रत्याशी समाजसेवी डाक्टर जीराज यादव को माना जा रहा लेकिन हाल ही मे बिल्सी विधायक पंडित आर के शर्मा के भाजपा छोड़ सपा मे शामिल होने पर आंवला विधानसभा क्षेत्र का राजनीतिक माहौल फिर गरमा गया आर के शर्मा के समाजवादी पार्टी मे शामिल होने से आंवला क्षेत्र की जनता मे तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं बहीं लोगों मे यह भी चर्चाएं हैं कि पूर्व मे भी बहुजन समाज पार्टी से (बसपा) से पंडित आरके शर्मा 126 आंवला विधानसभा से चुनाव लड़कर जीते थे उसके बाद भाजपा से बिल्सी से चुनाव जीते अब समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गये हैं तो आंवला से उनका सपा से टिकट हो सकता है
क्षेत्र मे लम्बे समय समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे उम्मीदवारों मे क्षेत्र मे लम्बे समय से गरीबों की सेवा कर रहे कार्यरत प्रत्याशियों के चेहरे पर आरके शर्मा के सपा मे शामिल होने पर कहीं न कहीं मायूसी सी छाई हुई है उनके समर्थकों मे भी तरह तरह की चर्चाऐं दिखाई दे रही हैं 126 आंवला विधानसभा क्षेत्र के
समाजसेवी जीराज यादव से जब इस विषय पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि “पंडित आरके शर्मा इस बिल्सी से विधायक हैं और काफी समय से अंदरुनी चर्चाएं थी कि वह सपा मे शामिल होंगे सपा की आती सरकार को देखकर के जितने भी विरोधी विधायक हैं हम लोगों के विपक्ष के विधायक थे वह सब लोग रबड़ी और मलाई खाने के लिए और समाजवादी की लहर देखकर पार्टी मे शामिल होना चाहते हैं लेकिन मुझे भरोसा है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कि जहां तक जिस किसी को भी शामिल किया होगा बिना शर्त के शामिल किया होगा