बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र में भू माफिया हावी गरीब महिला की जमीन पर जबरन किया कब्जा

जनपद की तहसील आंवला के ब्लाक रामनगर के गांव देव सारा उर्फ संग्रामपुर से एक मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन पर एक भूमाफिया ने जबरन कब्जा कर लिया है जबकि वह महिला दो बार न्यायालय से महिला के पक्ष में न्याय हुआ है लेकिन भू माफिया अपनी दबंगई के चलते उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं महिला का आरोप है कि उसकी सास ने मोहर सिंह से ₹10000 इलाज के लिए लिए थे जिसमें उन्होंने एक बीघा जमीन गिरवी रखकर एक 10 रुपए के स्टांप पर लिखने की बात कही थी लेकिन रामप्यारी को ले जाकर मोहर सिंह ने धोखाधड़ी से अपनी पत्नी विद्या देवी के नाम फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया और खुद ही मोहर सिंह गवाह बन गया जबकि पीड़ित महिला ने बताया की महिला की सास रामप्यारी की दिमागी हालत कमजोर थी और कानों से दिव्यांग थी इसी का फायदा उठाकर रामप्यारी से विद्या देवी ने कागज लिखने का नाम लेकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करवा लिया जिसका पता जैसे ही पीड़ित महिला सोमवती को लगा तो उन्होंने यह मामला आंवला एसडीएम कोर्ट में डाल दिया जिसमें न्यायालय का आदेश सोमवती के पक्ष में आ गया उसके बाद यह मामला राजस्व परिषद लखनऊ पहुंच गया वहां से भी यह मामला सोमवती के पक्ष में आया लेकिन फिर भी दबंग उसे जमीन से कब्जा नहीं देना चाहता और अपनी दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा कर लिया है जबकि अभी हाल में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं पर व खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही थी लेकिन यह मामला बरेली के आंवला से सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहा है अब देखना यह होगा की इन भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई की जाती है कि आज भी अन्य सरकार को की तरह यह भूमाफिया फलते फूलते रहेंगे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा