गोला गोकर्णनाथ – ममरी मोहम्मदी वन रेंज के ग्राम इमलिया के गन्ने के खेतों में बाघिन को देखे जाने से गन्ने की छिलाई कर रहे लोगों में दहशत फैल गई और हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है बुधवार को ग्राम इमलिया निवासी लोगों ने गन्ने की छिलाई करते समय बाघिन के साथ दो शावको को भी देखा, जिन्हें देखकर गन्ने की छिलाई कर रहे लोगों के होश उड़ गए, और भगदड़ मच गई ,शोर मचाने पर बाघिन शावको के साथ गन्ने में घुस गई,गांव वालों ने वन विभाग को तत्काल सूचना दी, सूचना पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,और मौका मुआयना कर वन कर्मियों ने बाघिन मौजूद होने की पुष्टि की वन विभाग के डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा ने बताया बाघिन और शावको की निगरानी के लिए कैमरे लगवाए जा रहे हैं, और गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है .
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता